गुजरात के आणंद में उद्योग जगत को इन चुनावों से क्या है आस?

इलेक्शन कार्निवल की टीम गुजरात के आणंद पहुंच चुकी है, यहां के उद्योग जगत को इन चुनावों से क्या उम्मीदें हैं इस बारे में मनोज पटेल ने अपनी राय बताई, उन्होंने कहा, 'हम ऐसा देखते हैं कि मैं तो इंडस्ट्री से आ रहा हूँ तो जैसे उद्योगों का विकास कौन पार्टी कर रही है वही हम पहले देखते हैं । औद्योगिक शांति भी इतनी जरुरी है की जो पहले इतनी स्ट्राइक होती थी इतनी धमाल होती थी ये शायद बीस पच्चीस साल से नहीं देखने को मिलती है । तो हमारा सपोर्ट तो वही पार्टी को रहता है की जो औद्योगिक शांति बनाए रखे और उद्योग के लिए वो क्या कर रहे हैं । वो हमारे लिए बहुत जरुरी है'

गुजरात के आणंद में उद्योग जगत को इन चुनावों से क्या है आस?
इलेक्शन कार्निवल की टीम गुजरात के आणंद पहुंच चुकी है, यहां के उद्योग जगत को इन चुनावों से क्या उम्मीदें हैं इस बारे में मनोज पटेल ने अपनी राय बताई, उन्होंने कहा, 'हम ऐसा देखते हैं कि मैं तो इंडस्ट्री से आ रहा हूँ तो जैसे उद्योगों का विकास कौन पार्टी कर रही है वही हम पहले देखते हैं । औद्योगिक शांति भी इतनी जरुरी है की जो पहले इतनी स्ट्राइक होती थी इतनी धमाल होती थी ये शायद बीस पच्चीस साल से नहीं देखने को मिलती है । तो हमारा सपोर्ट तो वही पार्टी को रहता है की जो औद्योगिक शांति बनाए रखे और उद्योग के लिए वो क्या कर रहे हैं । वो हमारे लिए बहुत जरुरी है'