Maharashtra Politics: Sharad Pawar ने क्यों कहा कई छोटे दलों का कांग्रेस में होगा विलय? | NDTV India

भारत की सियासत में कांग्रेस एक ऐसी नदी की तरह है जो कई छोटी छोटी पार्टियों रूपी उपनदियों के जुड़ने से बड़ी होती रही और फिर उससे ही कितनी ही धाराएं निकलीं और अलग अलग पार्टियां बनती गईं. कांग्रेस में छोटी पार्टियों के मिलने और अलग होने का सिलसिला लंबा चलता रहा है. अब इशारा मिल रहा है कि कुछ दल फिर कांग्रेस में वापस जा सकते हैं. दिग्गज राजनेता शरद पवार के बयान से ये इशारा मिला और जानकारों ने सबसे पहला अंदाजा़ एनसीपी को लेकर ही लगाया.

Maharashtra Politics: Sharad Pawar ने क्यों कहा कई छोटे दलों का कांग्रेस में होगा विलय? | NDTV India
भारत की सियासत में कांग्रेस एक ऐसी नदी की तरह है जो कई छोटी छोटी पार्टियों रूपी उपनदियों के जुड़ने से बड़ी होती रही और फिर उससे ही कितनी ही धाराएं निकलीं और अलग अलग पार्टियां बनती गईं. कांग्रेस में छोटी पार्टियों के मिलने और अलग होने का सिलसिला लंबा चलता रहा है. अब इशारा मिल रहा है कि कुछ दल फिर कांग्रेस में वापस जा सकते हैं. दिग्गज राजनेता शरद पवार के बयान से ये इशारा मिला और जानकारों ने सबसे पहला अंदाजा़ एनसीपी को लेकर ही लगाया.