Lok Sabha Election 2024: BJP क्या इस बार Kerala में करेगी कमाल | Khabron Ki Khabar

Lok Sabha Election 2024: दक्षिण भारतीय राज्य केरल की सभी 20 लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) सीटों पर दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. केरल (Kerala Lok Sabha Poll Date)में कांग्रेस और लेफ्ट का दबदबा रहा है. अब तक यहां सिर्फ UDF और LDF ही प्रमुख अलायंस थे. इस बार एक तीसरा प्लेयर NDA भी आ गया है. पिछले तीन लोकसभा चुनावों में BJP का यहां खाता भी नहीं खुल पाया. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम बड़ा दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य में दोहरे अंक में सीटें जीतेगी. मतलब राज्य में BJP को कम से कम 10 सीटें जीतने की उम्मीद है. ऐसे में सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी LDF और UDF की दो धाराओं के बीच BJP की तीसरी धारा बहाने में कामयाब होंगे? क्या उनका ये भागीरथ प्रयास कमल खिलाने में कामयाब होगा?

Lok Sabha Election 2024: BJP क्या इस बार Kerala में करेगी कमाल | Khabron Ki Khabar

Lok Sabha Election 2024: दक्षिण भारतीय राज्य केरल की सभी 20 लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) सीटों पर दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. केरल (Kerala Lok Sabha Poll Date)में कांग्रेस और लेफ्ट का दबदबा रहा है. अब तक यहां सिर्फ UDF और LDF ही प्रमुख अलायंस थे. इस बार एक तीसरा प्लेयर NDA भी आ गया है. पिछले तीन लोकसभा चुनावों में BJP का यहां खाता भी नहीं खुल पाया. हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम बड़ा दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य में दोहरे अंक में सीटें जीतेगी. मतलब राज्य में BJP को कम से कम 10 सीटें जीतने की उम्मीद है. ऐसे में सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी LDF और UDF की दो धाराओं के बीच BJP की तीसरी धारा बहाने में कामयाब होंगे? क्या उनका ये भागीरथ प्रयास कमल खिलाने में कामयाब होगा?