Harvey Weinstein के खिलाफ़ फिर चलेगा मुकदमा, इस मामले के बाद शुरु हुआ Me Too Movement

हॉलीवुड के बड़े शख़्सियत हार्वी वाइनस्टीन (Harvey Weinstein) पर रेप के आरोपों के बाद 2017 में हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री, अमेरिका और बाक़ी दुनिया में मी टू मूवमेंट ( Me Too Movement) शुरू हुआ. वाइनस्टीन पर दो मुक़दमे न्यू यॉर्क में चले जिनमें 23 साल की जेल हुई. न्यू यॉर्क के एक मामले में कोर्ट ने फ़ैसला पलट दिया था. कोर्ट ने कहा था कि हार्वी वाइनस्टीन को फ़ेयर ट्रायल नहीं मिला था. कोर्ट के फै़सले पर पीड़ितों ने जताई आपत्ति जताई थी. अब एक बार फ़िर हार्वी वाइनस्टीन के खिलाफ़ मुकदमा चलेगा.

Harvey Weinstein के खिलाफ़ फिर चलेगा मुकदमा, इस मामले के बाद शुरु हुआ Me Too Movement
हॉलीवुड के बड़े शख़्सियत हार्वी वाइनस्टीन (Harvey Weinstein) पर रेप के आरोपों के बाद 2017 में हॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री, अमेरिका और बाक़ी दुनिया में मी टू मूवमेंट ( Me Too Movement) शुरू हुआ. वाइनस्टीन पर दो मुक़दमे न्यू यॉर्क में चले जिनमें 23 साल की जेल हुई. न्यू यॉर्क के एक मामले में कोर्ट ने फ़ैसला पलट दिया था. कोर्ट ने कहा था कि हार्वी वाइनस्टीन को फ़ेयर ट्रायल नहीं मिला था. कोर्ट के फै़सले पर पीड़ितों ने जताई आपत्ति जताई थी. अब एक बार फ़िर हार्वी वाइनस्टीन के खिलाफ़ मुकदमा चलेगा.