सिलक्यारा हादसा : फंसे मजदूरों को पहली बार नसीब हुआ गर्म खाना, बोतल में भर कर पहुंचाई गई खिचड़ी

सिलक्यारा सुरंग में फंसे मज़दूरों तक खाना-पानी पहुंचाने के लिए एक और छोटा पाइप मलबे से होते हुए दूसरे छोर पर मज़दूरों तक पहुंचा दिया गया है. छह इंच के इस पाइप को क़रीब 53 मीटर मलबे के भीतर से दूसरी ओर पहुंचाया गया है. इसके ज़रिए अब खाने का अन्य सामान भी मज़दूरों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी पाइप के ज़रिए मज़दूरों तक बोतल में भरकर खिचड़ी भी पहुंचाई गई. इसके अलावा इसी रास्ते मज़दूरों से बातचीत के लिए वॉकी-टॉकी भेजने की कोशिश की जाएगी.   

सिलक्यारा हादसा : फंसे मजदूरों को पहली बार नसीब हुआ गर्म खाना, बोतल में भर कर पहुंचाई गई खिचड़ी
सिलक्यारा सुरंग में फंसे मज़दूरों तक खाना-पानी पहुंचाने के लिए एक और छोटा पाइप मलबे से होते हुए दूसरे छोर पर मज़दूरों तक पहुंचा दिया गया है. छह इंच के इस पाइप को क़रीब 53 मीटर मलबे के भीतर से दूसरी ओर पहुंचाया गया है. इसके ज़रिए अब खाने का अन्य सामान भी मज़दूरों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी पाइप के ज़रिए मज़दूरों तक बोतल में भरकर खिचड़ी भी पहुंचाई गई. इसके अलावा इसी रास्ते मज़दूरों से बातचीत के लिए वॉकी-टॉकी भेजने की कोशिश की जाएगी.